दिनेश पाण्डेय ब्यूरो
संजय केशरी, धर्मेन्द्र केशरी उर्फ सोनू पुत्रगण नन्दू केशरी जो शुभम इण्टरप्राईजेज के खिलाफ एसपी के आदेस पर एफआईआर दर्ज।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक प्रार्थना पत्र द्वाराः मनीष सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी धर्मशाला चौक, कस्बा रावर्ट्सगंज, प्रार्थी की मिठाई की दुकान धर्मशाला चौक पर (पंजाब मिष्ठान भण्डार) पर है। मिठाई बनाने हेतु आवश्यक सामान संजय केशरी, धर्मेन्द्र केशरी उर्फ सोनू पुत्रगण नन्दू केशरी जो शुभम इण्टरप्राईजेज स्थित नेहरू पार्क के ठीक सामने कस्बा व थाना रावर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र के मालिक है। से करीब 8 वर्ष से मंगाता है। प्रतिमाह करीब मु०- 3,00,000/- रु० (तीन लाख रूपया) का सामान आता है। विगत 8 वर्ष में धर्मेंद्र केशरी उपरोक्त से करीब 3 करोड का सामान आया है। प्रार्थी का मैनेजर शुशील केशरी पुत्र मेवालाल केशरी निवासी हिन्दुआरी (पेट्रोल टंकी के पास) ही धर्मेन्द्र केशरी वगै० उपरोक्त लोगो की दुकान से सामान लाता था। इस प्रकार शुशील केशरी ही मु0-3,00,00.000/- रू० (तीन करोड़ रूपया) का सामान लाया था। सुशील केशरी दुकान मालिक धर्मेन्द्र केशरी व संजय ने प्रार्थी के मैनेजर शुशील को अपने साजिश मे लेकर प्रार्थी के सामान चोरी करने लगे। हरबार सामान में करीब 20% की कटौती की गयी जबकि प्रार्थी से पूरे सामान का पैसा लिया जाता था इस प्रकार प्रतिमाह करीब मु.- 60,000/- रू० (साठ हजार रुपया) प्रतिमाह चोरी सुशील वगै० करते थे। इस प्रकार 08 वर्ष में करीब मु0- 57,60,000/- रू0 (सत्तावन लाख साठ हजार रूपया) की चोरी उपरोक्त लोगो द्वारा की गयी। इस बीच प्रार्थी ने करीब एक वर्ष पूर्व एक और मैनेजर सुनील कुमार पुत्र कन्हैया निवासी खैराही, थाना रावर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को रख लिया था। जिससे पुराना मैनेजर को चोरी करने में दिक्कत होने लगी तब संजय, धर्मेन्द्र व शुशील तीनों मिलकर चोरी करने में नए मैनेजर शुनील को भी मिला लिया। शुनील को उपरोक्त सारी बात धर्मेन्द्र वगै० द्वारा पूर्व मे की जा रही चोरी के बारे में बताया और आगे भी चोरी करने की योजना समझाई जिसे सुनील ने प्रार्थी के मोबाइल मे रिकार्ड करके सुनाया। जानकारी होने पर प्रार्थी ने घटना की जानकारी लेने पर प्रार्थी घटना दिनांक 08.11.2024 को समय करीब 10.00 बजे दिन धर्मेन्द्र की दुकान पर गया तो वहाँ शुशील भी संजय व धर्मेन्द्र के साथ मौजूद थे उन लोगो द्वारा की गयी प्रार्थी के चोरी का करीब मु0- 57,60,000/- रू० (सत्तावन लाख साठ हजार रूपया) मांगा तो तीनो ने कहा कि पैसा नही मिलेगा। अगर दुबारा पैसा मांगोगे तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। रिकार्डिंग में संजय व धर्मेन्द्र ने यह भी कहा है कि चोरी के पैसे में मु0-20,00,000/- रू0 (बीस लाख रूपया) शुशील ने लिया है। वही थाना प्रभारी सतेंद्र राय ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा पंजीकृत किया गया है।धारा 316(2),351(2) दर्ज किया गया है।