Sonebhadra: अटल जी की जयंती पर सम्मान समारोह व काव्य गोष्ठी 24 दिसम्बर को।

0

अटल जी के राजनैतिक सामाजिक व साहित्यिक जीवन को लेकर चर्चा होगी। व कम्बल वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया हैं।

वरुण त्रिपाठी

सोनभद्र। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के पूर्व संध्या पर 24 दिसंबर 2024 दिन मंगलवार को विकास खंड राबर्ट्सगंज, ग्राम पंचायत सेमर के कैथी गांव स्थित अटल उपवन में कवि सम्मेलन, सम्मान समारोह, विचार व काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक व भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने बताया कि उक्त अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार अजय शेखर ,डॉ अर्जुन दास केसरी, रामनाथ शिवेंद्र, जगदीश पंथी,कमलेश मिश्रा राजहंश, ओम प्रकाश त्रिपाठी व लवकुश प्रजापति को साहित्य के क्षेत्र में किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए अटल स्मृति सम्मान से सम्मानित किया जायेगा, उन्होंने बताया कि उक्त अवसर पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी के माध्यम से अटल जी के राजनैतिक सामाजिक व साहित्यिक जीवन को लेकर चर्चा होगी। उक्त अवसर पर कम्बल वितरण भी किया जायेगा।