शुकुलबाजार: सावधानः नाबालिगों के हांथ में ई-रिक्शा, नियम कायदे फेल

0

विधान केसरी समाचार

शुकुलबाजार/अमेठी। थाना क्षेत्र की सड़कों पर निकल रहे है तो सतर्क और होशियार रहे। सड़क पर वाहन लेकर फर्राटे भर रहे नाबालिग कभी भी आपको अपने चपेट में ले सकते है। नियम – कायदे को ताक पर रख कर बाइक और कार हीं नहीं बल्कि ऑटो और ई रिक्शा का संचालन भी नाबालिग कर रहे है। जो नियमानुसार गलत है। इनके पास ना तो कोई लाइसेंस है और ना ही व्यवहारिक ज्ञान। नतीजतन दुर्घटना की संभावना काफी बढ़ गई है। तो वही स्थानीय पुलिस प्रशासन ट्रैफिक सुधार के नाम पर केवल बाइक चेकिंग हैल्मेट चेकिंग कर अपने कर्तव्य का इति श्री करने में जी जान से जुटे हैं। थाना क्षेत्र की प्रमुख बाजारों में सत्थिन,जैनमगंज, महोना, किशनी,पाली, ऊंच गांव व ग्रामीण क्षेत्रों में ई रिक्शा की बाढ़ आ गई है। जिधर देखो उधर ई रिक्शा ही नजर आ रही है। लालचवश ई रिक्शा मालिक ने इसकी कमान नाबालिगों के हाथ में दे दिया है। जिसे वे लापरवाही और अनियंत्रित गति से सड़कों पर दौड़ाते है। जो अपने जान के साथ साथ उसमें बैठे सवारियों के भी जान को जोखिम में डाल रहे है।

एक आकलन में मुताबिक केवल थाना क्षेत्र क्षेत्र में 15 सौ से ज्यादा ई रिक्शा संचालित है। खास बात यह है कि इनमें अधिकांश के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नहीं है। ई रिक्शा सहित फर्राटे से बाइक चलाते नाबालिगों के पास ना तो ड्राइविंग लाइसेंस है और ना ही ट्रैफिक नियमों की जानकारी है। उन्हें बस आड़े तिरछे गाड़ी को निकालना आता है। नतीजतन आए दिन आम लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि ऐसे चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। जो भी नाबालिग चालक वाहन चलाते हुए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। नियम-कानून से खिलवाड़ करने की किसी को छूट नहीं दी जाएगी।