अमेठीः 52 फीसदी ही बच्चों ने दी पीसीएस प्री की परीक्षा

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। रविवार 22 दिसम्बर को अमेठी जिले के 12 केन्द्रों पर पीसीएस प्री की परीक्षा कराई गई। जिसमें पहली बार जिले के संग्रामपुर क्षेत्र के इण्टर कालेज कालिकन धाम में इस परीक्षा के नोडल अधिकारी राहुल सिंह की देखरेख में परीक्षा कराई गई। परीक्षार्थी सुबह 8 बजे परीक्षा केंद्र पर आ गये ।और उनका प्रवेश सघन तलाशी के बाद कर दिया गया। सुबह करीब 9 बजे नोडल अधिकारी राहुल सिंह द्वारा विभिन्न प्रक्रिया के बाद पेपर विद्यालय परीक्षा केंद्र को दिया परीक्षा ठीक साढ़े नौ बजे सुबह प्रारम्भ हो गई वहीं दूसरी पाली में परीक्षार्थियों की संख्या एक कम रही ।इस परीक्षा में 79 बालिका में लगभग 20 से 25 महिला परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुई है।यह परीक्षा को लेकर भारी पुलिस बल व एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई।परीक्षा के दौरान अमेठी एडीएम का वाहन कई चक्कर लगाया।

इस परीक्षा में बाराबंकी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अयोध्या सहित कई जिले के परिक्षार्थी आये ।सुबह पाली में लगभग 52फीसदी बच्चे परीक्षा देने में उपस्थित रहे।नोडल अधिकारी परीक्षा केंद्र इण्टर कालेज कालिकन धाम के राहुल सिंह ने बताया कि इस केंद्र 79 बालिका सहित 384 बच्चों को परीक्षा देनी थी लेकिन सुबह की पाली में मात्र 199 परीक्षार्थी उपस्थित रहे शेष 185 बच्चे अनुपस्थित रहे।इस केंद्र पर 16 कक्ष सभी सीसीटीवी कैमरे से लैस थे। जिससे इस केंद्र पर पूरी पारदर्शिता से परीक्षा कराई गई।इस परीक्षा को लेकर कालिकन धाम क्षेत्र में खूब चर्चा रही कि इण्टर कॉलेज कालिकन धाम में पीसीएस की परीक्षा हो रही है। लेकिन इसकी देन यहां के प्रधानाचार्य आरपी सिंह की है जिनके कारण इस विद्यालय मे 1000 से अधिक बच्चे पढ़ते हैं और यह आज पीसीएस प्री परीक्षा का केंद्र बन गया है।