अमेठीः प्रशासन गांव की ओर, पंचायत भवन पर लगी सभा
विधान केसरी समाचार
अमेठी। भारत वर्ष प्रशासन को प्रभावशीलता को बढ़ावा देने और जन सेवाओं की पहुंच को सुगम बनाने के लिए सरकार ने 19 दिसम्बर से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाया जा रहा है।इस दौरान प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।इसी कार्यक्रम को लेकर आज जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के करनाईपुर व कसारा पंचायत भवन पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की बैठक की गई।बैठक के माध्यम से सरकार की योजनाओं को अन्त्योदय तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। करनाईपुर पंचायत भवन पर एडीओ पंचायत भवन शशिकांत सिंह ने गांव के सबसे गरीब परिवार के साथ बैठक की और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में जानकारी ली उस परिवार में श्री अन्न योजना के तहत अन्त्योदय राशन कार्ड,घर रह रही बुजुर्ग महिला पेंशन सहित कई योजनाएं के बारे में जानकारी ली।वहीं कसारा के ग्राम विकास अधिकारी ने कार्यक्रम के तहत आवास योजना पेंशन,बिजली पानी राशनकार्ड आदि योजनाओं से वंचित लाभार्थियों के बारे में चर्चा कर त्वारिक निस्तारण किया गया।खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीय ने बताया कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 वी वर्षगांठ पर सरकार द्वारा सुशासन सप्ताह चलाया जा रहा है। जिसमें प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम चलाकर छूटे हुए परिवार को लाभान्वित करने के उद्देश्य को लेकर आज कसारा और करनाईपुर के पंचायत भवन पर बैठक की गई। जिसमें प्रधान ,ग्राम सचिव और गांव के दर्जनों परिवार के लोग बैठकर शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी ली।