संग्रामपुर: स्वास्थ्य मेलाः 59 मरीजो का हुआ स्वास्थ्य पंजीकरण

0

विधान केसरी समाचार

संग्रामपुर/अमेठी। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के तहत चण्डेरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीन गर्भवती सहित 56 मरीजों को पंजीकृत किया गया।इन पंजीकृत मरीजों में 03 गर्भवती सहित 22महिलाओ की लैब के तहत जांच की गई। स्वास्थ्य मेले में तैनात पैरामेडिकल टीम के डॉक्टर उमेश कुमार ने बताया कि आज मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के तहत 56 मरीजों का पंजीकरण कर उनका चिकित्सीय उपचार किया गया। अधिक खांसी जुकाम व लगातार बुखार आने वाले 22 मरीज की लैब के तहत लैब टेक्नीशियन काजल नायक द्वारा जांच की गई साथ ही उन्हें दवा देकर ठंड से बचने की भी सलाह दी गई। उन्होंने विशेषकर गर्भवती महिलाओं को अपने शारीरिक सुरक्षा के लिए समय-समय पर अस्पताल आकर जांच कराने के लिए भी प्रेरित किया।इस कार्यक्रम में फार्मासिस्ट अरूण कुमार मिश्रा, स्टाफ नर्स चंदन सिंह, एनम ,कविता देवी, सहित सभी पैरामेडिकल टीम मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।