अमेठीः जिले में 16 करोड़ के सीएसआर फंड से कराया जाएगा कार्य

0

लगभग 50 विभागों से मांगा जा रहा कार्य का प्रस्ताव

विधान केसरी समाचार

अमेठी। जिले के लगभग 50 विभागों में कराए जाने वाले कार्य के लिए स्थापित कंपनियों के 16 करोड़ सीएसआर फंड का उपयोग किया जाएगा। इसके लिए विभागों से प्रस्ताव मांगा जा रहा है। अब तक छह विभागों ने प्रस्ताव उपलब्ध करा दिया है। सभी विभागों की कार्य योजना मिलने के बाद डीएम निशा अनंत द्वारा गठित समिति को अनुमोदन मिलने के बाद काम शुरू कराया जाएगा। जिले में बीएचईएल, एचईएल,इंडोगल्फ सहित अन्य स्थापित कंपनियों को अपने मुनाफे का निर्धारित धनराशि क्षेत्र व समाज के विकास पर खर्च करना होता है,लेकिन सूत्रों की माने तो यह कंपनियां अभी तक इस फंड के खर्च की खानापूर्ति करके अपना कोरम पूरा करती आ रही थीं। इस बार डीएम ने नकेल कसा तो कंपनियों का 16 करोड़ का भारी भरकम रकम कई विभागों के जरूरी काम मे उपयोग हो सकेगा।

इस संबंध में जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि अभी विभागों द्वारा प्रस्ताव भेजा जा रहा है। सभी प्रस्ताव मिलने के बाद जिलाधिकारी द्वारा समिति का गठन किया जाएगा। जिसे अनुमोदन के बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू हो सकेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से दो तक मे डेस्क आदि के लिए एक करोड़ 90 लाख का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा उन्होंने कक्षा 3 से 5 तक के स्कूलों में सुविधा उपलब्ध कराने के लिए चार करोड़ 25 लाख व कक्षा 6 से 8 तक के स्कूलों के लिए 52 लाख का प्रस्ताव भेजा है। वहीं उप निदेशक कृषि ने बाउंड्रीवाल व किसान कल्याण केंद्र के लिए 50 लाख का प्रस्ताव दिया है। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने दो सौ स्मार्ट स्टिक के लिए 10 लाख, खंड विकास अधिकारी अमेठी ने बाहापुर गांव में विकास कार्य के लिए 8 लाख, डीपीआरओ ने डीपीआरसी को ठीक कराने के लिए 41 लाख 85 हजार एवं प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट के लिए कचरा वाहन खरीदने के लिए नौ लाख 50 हजार सहित कुल 51 लाख 35 हजार का प्रस्ताव दिया है। अबतक लगभग 12 करोड़ रुपए का प्रस्ताव विभागों ने उपलब्ध कराया है।