रुद्रपुर: कांग्रेस ही नहीं अपितु देश की किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होने दूंगी- राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी

0

 

विधान केसरी समाचार

रुद्रपुर। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और नारी न्याय को लेकर देश भर में महिलाओं को जागरूक करने और उनमें जोश भरने वाली,कांग्रेस की जुझारू और संघर्षशील नेत्री अलका लांबा ने कहा है कि वह कांग्रेस ही नहीं अपितु देश की किसी भी महिला के साथ अन्याय नहीं होने देगी, उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति कांग्रेस के विरुद्ध हमेशा से अमर्यादित भाषा का प्रयोग करता रहा हो, कांग्रेस के शीर्ष नेताओं पर जिसने अमर्यादित टिप्पणी की हो,और महिलाओं के चरित्र हनन तक जाकर उन्हें अपमानित कर रहा हो, ऐसे व्यक्ति को वह किसी भी दशा में पार्टी में शामिल नहीं होने देगी, इससे पूर्व रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन और महिला कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री श्रीमती मीना शर्मा ने दिल्ली में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा से मुलाकात की और उनसे लंबी बात करके रुद्रपुर में सांप्रदायिक सद्भावना को तार तार करने वाले और हमेशा महिलाओं को अपमानित करने वाले पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का पूरा इतिहास बताया, उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मेरे चरित्र का भी उनके द्वारा हनन किया गया है,श्रीमती शर्मा ने उन्हें ठुकराल की ऑडियो और वीडियो भी दिखाई, बाद में महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि राजकुमार ठुकराल द्वारा रुद्रपुर में कांग्रेस को कमजोर करने का प्रयास किया गया है, और महिलाओं के साथ अभद्रता और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया है, और इस मामले में वह पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल को कांग्रेस में शामिल न करने के लिए पार्टी हाई कमान से आग्रह करेगी।।