लखीमपुर खीरीः खीरी में खेल महोत्सवः पुलिस अधीक्षक ने फुटबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
विधान केसरी समाचार
लखीमपुर खीरी। जनपद खीरी में स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत नगर पालिका परिषद लखीमपुर खीरी और क्रीड़ा भारती के सहयोग से आयोजित खेल महोत्सव पूरे जोश और उत्साह के साथ जारी है। 21 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलने वाले इस महोत्सव में हॉकी, एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, बैडमिंटन, वॉलीबॉल, क्रिकेट, चैस, खो-खो सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
इसी क्रम में रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में साहा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें खेल भावना के महत्व को समझाया। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ संवाद करते हुए उनकी हौसला-अफजाई की और खेल महोत्सव को सफल बनाने की सराहना की।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) पवन कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी धौरहरा प्रीतम पाल सिंह, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी अरुण कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक पवन भाटी और नगर पालिका अध्यक्ष ईरा श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। अतिथियों ने खेल के महत्व और युवाओं के बीच इसके प्रसार पर जोर दिया।
पुलिस अधीक्षक साहा ने खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाई और हाथ मिलाकर उन्हें प्रेरित किया। आयोजन स्थल पर खेल भावना और अनुशासन का अद्भुत माहौल देखने को मिला।
यह महोत्सव स्वच्छता और खेल को जोड़कर युवाओं में जागरूकता फैलाने का अनूठा प्रयास है। आयोजकों ने प्रतियोगिताओं को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करते हुए स्वच्छता का संदेश देने पर बल दिया है। खेल महोत्सव 25 दिसंबर तक जारी रहेगा और क्षेत्र के युवाओं के लिए यह अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मंच साबित हो रहा है।