लखीमपुर खीरी: दवा लेने गए व्यक्ति को गन्ना भरे ट्रक ने रौंदा
विधान केसरी समाचार
निघासन/बम्हनपुर खीरी। निघासन तहसील क्षेत्र के बम्हनपुर में तबीयत खराब होने पर डॉक्टर से दवा लेने गए बुजुर्ग की रोड क्रॉस करते समय गन्ना भरे ट्रक के नीचे आने से मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची मझगईं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया है।
मझगईं थाना क्षेत्र के गंगापुरवा मजरा धर्मापुर के 62 वर्षीय गंगासिंह पुत्र फुल्लू सिंह की तबियत खराब होने पर घर से बम्हनपुर दवा लेने आए थे। पंजाब एंड सिंध बैंक के सामने गंगासिंह सड़क पार कर रहे थे कि पलिया चीनी मिल का ट्रक चखरा सेंटर से गन्ना भरकर पलिया जा रहा था जिसकी चपेट में आने से गंगासिंह की मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक का पहिया गंगासिंह पर चढ़ गया जिससे उसका चेहरा विकृत हो गया। हादसा होने के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मझगईं थाना इंचार्ज इंस्पेक्टर दयाशंकर द्विवेदी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया। एक्सीडेंट की खबर घर पहुंचने पर घर में कोहराम मच गया। गंगासिंह के इकलौते बेटे धर्मेंद्र सिंह तथा बहु सोनी देवी का रो रोकर बुरा हाल है।