सैफनीः रिश्वत के मामले में पुलिस ने आरोपी जेई को जेल भेजा

0

विधान केसरी समाचार

सैफनी। थाना क्षेत्र के भजनपुर गांव निवासी नासिर द्वारा मीटर बदलवाने के नाम पर रिश्वत की मांग करने को लेकर जेई के खिलाफ की गयी शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा शुक्रवार को नगर स्थित बिजलीघर में तैनात जेई विकास संतोषी को नगर में ही भूड़ा गेट के पास गाड़ी में बैठकर पैंतीस हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। एंटी करेप्शन की टीम के प्रभारी सुखवीर सिंह भदौरिया की ओर से आरोपी जेई के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था। सैफनी थाना प्रभारी महेंद्रपाल सिंह ने बताया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शनिवार को आरोपी जेई का चालान कर बरेली न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।