शाहबाद: आबकारी अभियोगों से सम्बन्धित शराब का किया निस्तारण गड्ढे में दबाया

0

विधान केसरी समाचार

शाहबाद/रामपुर। शाहबाद पुलिस द्वारा रविवार को पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र रामपुर द्वारा चलाये माल निस्तारण के अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक अतुल श्रीवास्तव जनपद रामपुर के कुशल निर्देशन तथा हर्षिता सिंह क्षेत्राधिकारी शाहबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शाहबाद पर पंजीकृत आबकारी अधिनियम के अभियोगों से सम्बन्धित 53 माल मुकदमाती का मा० न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम रामपुर से अनुमतिशुदा दिनांक 20 दिसंबर को आबकारी अधिनियम की गठित कमेटी में क्षेत्राधिकारी शाहबाद , वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रामपुर , संजय कुमार निरीक्षक आबकारी शाहबाद क्षेत्र पंकज पंत प्रभारी निरीक्षक थाना-शाहबाद और एच.एम. 555 दिलशाद खाँ थाना शाहबाद के समक्ष आबकारी अधिनियम के 53 अभियोगों से सम्बन्धित माल मुकदमाती कुल 1122 लीटर शराब (खाम, देशी व अंग्रेजी) का नियमानुसार थाना परिसर की खाली जगह में जेसीबी द्वारा गड्डा खुदवाकर विनिष्टीकरण ध्निस्तारण कराया गया। तस्करा बाबत माल विनष्टीकरण शराब दर्ज कर कार्यवाही की।