कन्नौज: महिला को “आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करना” वाले युवक को पुलिस ने भेजा जेल

0

 

विधान केसरी समाचार

कन्नौज। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे व अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ प्रियंका बाजपेयी के पर्यवेक्षण मे थाना इन्दरगढ़ पुलिस द्वारा “आत्महत्या के लिए उत्प्रेरित करना” के मुकदमे मे वांछित चल रहा 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर किया गया सराहनीय कार्य

विवरण के अनुसार दिनांक 12/11/2024 को राजेन्द्र पुत्र रामदीन नि0 ग्राम धारानगर थाना तिर्वा जनपद कन्नौज द्वारा अभियुक्तों द्वारा प्रार्थी की पुत्री की हत्या करने के सम्बन्ध में थाना इंदरगढ पर मु0अ0सं0 299/2024 धारा- 103(1)/191(2)/61(2)/351(2) बीएनएस बनाम 1.सर्वेश कुमार 2.चन्द्रशेखर पुत्रगण बाबूराम 3.मायादेवी पत्नी बाबूराम 4.बबलू पुत्र संतोष 5.संतोष पुत्र हरनाम 6. अवनीश पुत्र प्रदीप निवासी गण ग्राम कुण्डवापुर्वा थाना इन्दरगढ जनपद कन्नौज 7.अन्नपूर्णा पत्नी शंकर निवासी बरमूपुर थाना दिबियापुर जनपद औरेया 8. गुड्डी पत्नी शिवराम निवासी अछरीपुर्वा के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया। विवेचना के क्रम मे मृतिका सहेली का उसके ससुरालीजन द्वारा उत्पीड़न किया जाने के कारण सहेली द्वारा परिवारिक कलह व प्रताड़ना सहन नही कर पाने के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या की गयी है । मुकदमा उपरोक्त मे हत्या करने की धारा को आत्महत्या को उकसाने के लिये धारा 108/191(2)/61(2)/351(2) बीएनएस परिवर्तित किया गया था । आज दिनांक 21/12/2024 को अभियुक्त सर्वेश कुमार पुत्र बाबूराम नि0 ग्राम कुण्डवापुर थाना इन्दरगढ़ जनपद कन्नौज उम्र करीव 29 वर्ष को खनियापुर मोड़ भगवन्तापुर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।