कन्नौज: रॉयल भट्टे पर नये सीजन का हुआ शुभारंभ
विधान केसरी समाचार
गुरसहायगंज/कन्नौज। शनिवार को रॉयल भट्टे पर नए सीजन का शुभारंभ हो गया जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी ने मौके पर पहुंचकर भट्टे मे आग डालकर शुभारंभ किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जमालुद्दीन सिद्दीकी एडवोकेट ने कहा कि ईट पकाई का कार्य अब शुरू हो रहा है और भट्ठे मे ईंट भरने के उपरांत उसमे आग लगाकर उसे पकाने का कार्य भी शुरू हो गया है। इस दौरान भट्ठा स्वामी व एट निर्माता संघ के जिला अध्यक्ष शहमीर खान एडवोकेट शाहनवाज खान एडवोकेट के अलावा पूर्व अध्यक्ष धीरेंद्र आर्य वरिष्ठ सपा नेता राज सिंह छोटे ठाकुर मुशाहिद रजा खान मुजफ्फर खान कोटेदार मास्टर रामसेवक बाथम हरिओम गुप्ता राजेश गुप्ता अजीम सिद्दीकी पूर्व सभासद नफीस अहमद शामिद खा सहित अन्य लोग मौजूद थे।