बीसलपुर: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में उतरा करंट उपभोक्ता को लगा झटका

0

 

विधान केसरी समाचार

बीसलपुर। एसबीआई एटीएम से रुपये निकालने गये युवक के मशीन में एटीएमलगाते ही करंट लग गया जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। आस पड़ोस के लोग मौके पर एकत्र हो गये। लोगों ने एटीएम प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया।
मोहल्ला ग्यासपुर निवासी शिव प्रकाश स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में करंट आ रहा था। युवक ने जैसे ही मशीन में एटीएम लगाया वैसे ही उसे करंट लग गया जिससे वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। देखते ही देखते मौके पर लोग एकत्र हो गये। मामले की सूचना एटीएम प्रबंधन को दी गयी लेकिन एटीएम प्रबंधन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जिससे लोगों ने एटीएमप्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया। लोगों ने कहा कि एटीएम प्रबंधन द्वारा पहले से ही मशीन को चेक किया होता तो शायद युवक के करंट नहीं लगता। किसी भी व्यक्ति के करंट लग सकता था और बड़ा हादसा होने से भी टाला नहीं जा सकता।