शीशगढः आरोग्य मेला में बार्ड बॉय ने मरीज देख,मरीजों की जान से किया खिलवाड़,एमओआईसी ने जानकारी से किया इनकार

0

विधान केसरी समाचार

शीशगढ़। जिला बरेली की सी एच सी शीशगढ़ में मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेला के आयोजन में डॉक्टरों की गैर मौजूदगी में अस्पताल में तैनात एक बार्ड बॉय प्रेम कुमार के द्वारा मरीजों को देख उन्हें दबाइयाँ वितरण की जा रही थी। जिसमे साफ जाहिर कि बार्ड बॉय के द्वारा दवा देकर मरीजों की जान से खिलवाड़ तो किया ही जा रहा है बल्कि मुख्यमंत्री अरोग्य स्वास्थ मेला के नाम पर खिल्ली उड़ाई जा रही है।

पूंछने पर बार्ड बॉय ने बताया कि अस्पताल में एक डॉ राजीव कुमार डेंटल की तैनाती है और एक फॉर्माशिष्ट डॉ अमित कुमार हैं। जिनके न होने की बजह से वह मरीजों को देखकर दवा दे रहे हैं। साथ ही अस्पताल में तैनात एक ए एन एम पूनम मौजूद थी।एक ए एन एम व एक स्टाफ नर्स भी नदारत थी।

एमओआईसी डॉ गजेंद्र राठी ने फोन पर बताया कि डॉक्टरों के न होने की उन्हें जानकारी नहीं है बार्ड बॉय के द्वारा मरीज देखना गलत है। हो सकता है डॉक्टर किसी एरजेंट काम से गए हों अगली बार ऐसा नहीं होगा।