उन्नाव: वीर बाल गोष्ठी का हुआ आयोजन
विधान केसरी समाचार
उन्नाव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से श्री गुरु गोबिंद सिंह के दो छोटे पुत्रों, जोरावर सिंह और फतेह सिंह की स्मृति में 26 दिसंबर को देश भर में श्वीर बाल दिवसश् मनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी आज से लेकर 26 दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर रही है। यह भाजपा कार्यालय उन्नाव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश महामंत्री अवध क्षेत्र के प्रभारी संजय राय ने वीर बाल दिवस की गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने आगे कहा मुगलों की आतंक से निपटने के लिए सिख पंथ की स्थापना के साथ खालसा पंथ की स्थापना श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने की। खालसा पंथ ने भारतीय समाज संस्कृति और सनातन को बचाने के लिए संघर्ष किया।
कौन लोग हैं जो सिख समाज को भारतीय समाज से हिंदू समाज से अलग करना चाहते हैं खालिस्तान के नाम पर नफरत पैदा कर रहे हैं यह वही लोग हैं जो जो स्वर्ण मंदिर में गोली चलवाते हैं राष्ट्रपति जनरैल सिंह जी के काफिले पर भी हमला करते हैं इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख भाइयों की हत्या कर रहे थे बहनों का बलात्कार कर रहे थे। यह वही लोग हैं जो कहते थे कि बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है। यह वही तुष्टिकरण वाले लोग हैं जो सिख भाइयों के कार्यक्रम में नहीं जाते है हमारे प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीना तानकर इन कार्यक्रमों में जाते हैं।
उन्होंने उस इतिहास को भी बताया और कहा हमसे इतिहास छिपाया गया वीभत्स घटना को लोगों तक नहीं जाने दिया गया वीर बाल दिवस पंच प्राणों के लिए एक जीवन शक्ति की तरह है शहीदी सप्ताह और वीर बाल दिवस केवल भावनाओं का संग्रह नहीं बल्कि अनंत प्रेरणा का स्रोत है। वीर बाल दिवस मनाने के लिए पूरा देश हमेशा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भारत सरकार का आभारी रहेगा।
सिख गुरु परंपरा को श्रद्धांजलि देते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा है कि यह न केवल आध्यात्मिकता और बलिदान की परंपरा है, बल्कि ष्एक भारत, श्रेष्ठ भारत की अवधारणा के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। गुरु गोबिंद सिंह जी की श्राष्ट्र प्रथमश् की परंपरा हमारे लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है।
जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा धर्म परिवर्तन के लिए जब जोर दिया गया तो उन्होंने बहादुरी से इंकार किया और पंक्तियां पढ़ी जोरावर जोर से बोला, फतेह सिंह शोर से बोला । धरो ईंटें भरो गारे, चिनो दीवार हत्यारे ।। हमारी सांस बोलेगी हमारी लाश बोलेगी, यही दीवार बोलेगी, हजारों बार बोलेगी। बोले सो निहाल सत श्री अकाल ।।
गुरुद्वारा प्रधान विशिष्ट अतिथि अरविंदर सिंह ने कहा सिख समाज किसी से डरता नहीं न किसी को डराता है लेकिन मुगलों ने सत्ता पाने के बाद अपनी सत्ता बनाए रखने के लिए लोगों डराया और अत्याचार किए।
कई लोग इस वीभत्स इतिहास के विषय में नहीं जानते पूरा सिख समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सहित भारतीय जनता पार्टी के आप सभी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रयास की सराहना करता है।
गोष्ठी का संचालन अभियान संयोजक जिला उपाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने किया सह संयोजक मनीष जायसवाल और जसमीत सिंह कार्यक्रम का संयोजन किया।
गोष्ठी में पूर्व जिलाध्यक्ष आनंद अवस्थी, प्रभानशंकर दीक्षित, गंगा प्रसाद वर्मा जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, एमएलसी रामचंद्र सिंह प्रधान विधायक पंकज गुप्ता बम्बा लाल दिवाकर जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह प्रदेश सह संयोजक वेणु रंजन भदौरिया आदि उपस्थित रहे।
भाजपा द्वारा बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस रूप में मनाया गया ।
इस अवसर श्री गुरुनानक देव गुरुद्वारे से बड़े चैराहे तक पद यात्रा निकाली गई । जिसमें सदर विधायक पंकज गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष भाजपा अनुराग अवस्थी , जिला कोषाध्यक्ष मनीष जायसवाल , यात्रा संयोजक जसमीत सिंह , अवनीश गुप्ता , मनोज निगम , दिनेश गुप्ता सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी , कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।