बाराबंकीः देवा में पावर रिकरूटमेंट ग्रुप ऑफ कंपनीज ने जरूरतमंदों को बांटा कम्बल राशन

0

 

विधान केसरी समाचार

बाराबंकी। नगर पंचायत देवा में दुबई की मशहूर कम्पनी पावर रिकरूटमेंट ग्रुप ऑफ कंपनी ने एलोरा मैनपावर एजेंसी के माध्यम से जरूरतमंदो में राशन व कंबल दान किया।

कम्पनी के एचआर हेड स्वादिक और एलोरा मैनपावर के ऑनर प्रेम शर्मा श्रमिक मंच के अध्यक्ष आलोक पाण्डेय समाज सेवी रजी अहमद वारसी के द्वारा नगर पंचायत देवा में चेयरमेन मोहम्मद हारून वारसी की अध्यक्षता में दान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में जरूरत मंद लोगों को कंबल, राशन व अन्य सामान सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न वर्ग के लोगों ने भाग लिया। मुख्य अतिथियों ने जरूरत मंदो की मदद कर इंसानियत का सबसे बड़ा धर्म बताते हुए समाज सेवा के कार्य को आगे बढ़ाने का संदेश दिया। पावर रिकरूटमेंट ग्रुप ऑफ कंपनी के इस पहल ने समाज के गरीब तबके को ठंड के मौसम में राहत पहुंचाने का कार्य किया। यह कार्यक्रम न केवल सामाजिक सदभाव का प्रतीक बना, बल्कि समाजसेवा सेवा की प्रेरणा भी देता है।