प्रतापगढः बेबी शो में बच्चों ने दी मनोहारी प्रस्तुतियां, हुए पुरस्कृत
विधान केसरी समाचार
लालगंज/प्रतापगढ़। नगर के नेताजी पुरम वार्ड में रविवार को बचपन प्ले स्कूल में हुए बेबी शो में नौनिहालों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी व ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज एवं चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। बेबी शो में क्यूट स्माइल में राजवी मौर्या को विजेता तथा वान्या शर्मा को उपविेता तथा एक्टिव बेबी प्रतियोगिता में शैली गुप्ता को विजेता तथा आद्या व साम्भवी को उपविजेता एवं फोटोजेनिक बेबी में राजवी मौर्या विजेता एवं वान्या शर्मा को उपविजेता का खिलाब मिला।
मुख्य अतिथि चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी ने सफल मेधावियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य दिनकर प्रताप सिंह ने शैक्षिक प्रगति आख्या प्रस्तुत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक डाॅ. वीरेश सिंह तथा संचालन साहित्यकार लवलेश यदुवंशी ने किया। उपप्रधानाचार्य मुकेश यादव ने स्वागत भाषण तथा शिवानी श्रीवास्तव ने आभार जताया। इस मौके पर वंदना, संध्या मिश्रा, कविता मिश्रा, संध्या सरोज, साक्षी, अंशिका, कोमल, रीषू, प्रतिभा, आशुतोष सिंह, राजू सिंह, बृजेश द्विवेदी, यमुनाप्रसाद यादव, आदि रहे।