मीरगंज: बाल मेला के आयोजन से बच्चों का कौशल बढ़ता है – शाहनवाज
विधान केसरी समाचार
मीरगंज । विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय लभेड़ा दुर्गाप्रसाद में बाल मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहकारी साधन समिति के उपसभापति शाहनवाज ने किया। इसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के बच्चों ने भाग लिया। इसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए अपना हुनर दिखाया। स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों ने बाल मेले में जमकर लुत्फ उठाया।
मुख्य अतिथि शाहनवाज ने बाल दिवस पर बच्चों को उनके अधिकारों के बारे में भी जागरुक किया। आयोजन का संचालन कर रही प्रधानाध्यापिका समीना फातिमा ने बताया की विद्यालय की ओर से जहां छात्रों द्वारा द्वारा चाउमीन, मैगी, फुल्की, टाफी जलेबी, समोसा आदि की दुकान लगाई गई। इस दौरान बच्चों ने अपने पाठ्यक्रम से संबंधित कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई तथा अतिथियों संग अभिभावकों को बनाई हुई कलाकृतियों के बारे में विस्तार से समझाया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका समीना फातिमा, शिक्षिका ललिता, प्रिया, सपना, रुचि, शिक्षक कृष्ण पाल, हरीश गंगवार, दीपक, सुरेंद्र अखिलेश आदि लोग मौजूद रहे।