मीरगंजः यूपीटीएसयू टीम ने किया मीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

0

विधान केसरी समाचार

मीरगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर गुरुवार को लखनऊ से आई यू पी टी एस यू टीम ने एच एम आई एस पोर्टल पर अपडेट किए जाने वाले डाटा का भौतिक सत्यापन किया । सत्यापन में लेबर रूम, गर्भवती महिलाओं, टीकाकरण, परिवार कल्याण, ओपीडी, आईपीडी, लैब, एन बी एस यू , आर सी एच रजिस्टर का सत्यापन किया । टीम ने मीरगंज में दो दिन लगातार डाटा का गुणवत्ता परखी । टीम ने प्रथम दिन सी एच सी मीरगंज, पी एच सी हुरहुरी, स्वास्थ्य उप केन्द्र नगरिया सादात, असदनगर, बहरोली, गहबरा, का निरीक्षण किया ।

इसके पश्चात दूसरे दिन स्वास्थ्य उप केन्द्र दियोरिया का निरीक्षण किया । सीएचसी, पीएचसी एवं स्वास्थ्य उप केन्द्र पर सीएचओ और एएनएम द्वारा अपडेट किया जाने वाला डाटा सत्यापित किया । टीम को सभी जगह रिकॉर्ड उपलब्ध मिला । चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनय कुमार पाल ने बताया कि समस्त अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा है । निरीक्षण टीम में डॉ प्रहलाद कुमार, डॉ प्रदीप राठौर, डॉ दीपिका मित्तल को मीरगंज में सभी रिकॉर्ड उपलब्ध मिला । टीम द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज, पी एच सी एवं उपकेंद्र के स्टाफ के कार्यों की सराहना की गई । निरीक्षण में चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनय कुमार पाल, बी पी एम पुनीत कुमार सक्सेना , बी सी पी एम प्रेमपाल, आई ओ धनेश्वर गिरी, हिमांशु गुप्ता, दुर्गेश मिश्रा, हरिशंकर, अजय कुमार, आदि स्टाफ उपस्थित रहा ।