लखनऊ: ऑपरेशन कन्वेक्शन अभियान के तहत मादक पदार्थ की तस्कर को मिला कारावास व अर्थदण्ड
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। थाना जीआरपी बाराबंकी द्वारा ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत प्रभावी पैरवी से ट्रेन व रेलवे स्टेशन पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला आरोपी नईम उर्फ करिया उर्फ वीरू को दोषसिद्ध करते हुए माननीय न्यायालय द्वारा कारावास व अर्थदण्ड से दण्डित कराया गया।
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जीआरपी अनुभाग लखनऊ में चलाए जा रहे ऑपरेशन कंविक्शन दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व अपराधियों को माननीय न्यायालयों में अधिकाधिक सजा कराए जाने के दृष्टिगत माननीय न्यायालयों में सघन पैरवी के क्रम में पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखनऊ प्रशान्त वर्मा पुलिस के नेतृत्व में एवं अमित कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम व हृषीकेश यादव पुलिस उपाधीक्षक रेलवे (द्वितीय)ध्नोडल अधिकारी, जीआरपी अनुभाग लखनऊ के कुशल पर्यवेक्षण में अभियोजन अधिकारी शिवशंकर व प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी बाराबंकी द्वारा अभियुक्त की प्रभावी पैरवी माननीय न्यायालय में करते हुए साक्ष्य हेतु महत्वपूर्ण गवाहों को माननीय न्यायालय में समय से उपस्थित कराकर गवाही कराई गई।
माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नं0- 08 जनपद बाराबंकी द्वारा थाना जीआरपी बाराबंकी पर एनडीपीएस एक्ट का आरोपी नईम उर्फ करिया उर्फ वीरू पुत्र मो0 सलीम निवास कस्वा सूरतगंज थाना मोहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी को दोषसिद्ध करते हुए एक वर्ष के कारावास व 2000रु0- के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।