लखनऊ: ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव आयोजन

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल में दिनांक दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया स जिसका शुभारंभ विद्यालय की उपाध्यक्षा एवं मुख्य अतिथि डॉ. मंजू यादव, अतिथि श्वेता यादव एवं प्रधानाचार्या रचना मिश्रा जी के कर- कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं तत्पश्चात गणेश वंदना के साथ किया गया स विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए स जहां एक तरफ विद्यार्थियों ने ‘महाभारत की झांकी’ ,‘अयी गिरी नंदिनी’ पर नृत्य तथा ‘गुरुदृशिष्य’ परंपरा पर नाटक के माध्यम से भारत की संस्कृति को प्रस्तुत किया वहीं दूसरी ओर समाज को बेटियों को शिक्षित करने,वृद्धाश्रम की आवश्यकता को समाप्त करने तथा देश को स्वच्छ रखने का संदेश भी दिया स सभी आगंतुकों ने अत्यंत उत्साह के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया।अंत में मुख्य अतिथि के वक्तव्य एवं प्रधानाचार्या के धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम समाप्त हुआ।