लखनऊ: श्री कृष्णा सूप एंड स्कूप कॉर्नर का हुआ शुभारंभ

0

 

विधान केसरी समाचार

लखनऊ। राजधानी के आशियाना में विश्वनाथ एकेडमी के बगल में श्री कृष्णा सूप एंड स्कूप कॉर्नर का शुभारंभ हुआ स गर्म गर्म सूप और आइसक्रीम का लुत्फ उठाना है तो यहां आईए स बेहद ही किफायती दामों में चाय, बंद मक्खन और चाइनीज फूड भी यहां पर उपलब्ध है स श्री कृष्णा सूप एंड स्कूप कॉर्नर के संचालक ने बताया कि हमारे यहां अच्छी क्वालिटी, अच्छा फ्लेवर और साफ सफाई से हर समान तैयार किया जाता है स ग्राहकों की अच्छी सेहत को मद्देनजर रखते हुए हम साफ सफाई का बहुत ध्यान रखते है स हमारे यहां हर फ्लेवर के शेक की वैरायटी भी उपलब्ध है स शेक में ब्लूबेरी, ऑरेंज , वनीला , बटर स्कॉच, पाइन एप्पल आदि है स इसके अलावा चिल्ली पोटेटो, मोमोज, फ्राइड राइस , चिल्ली पनीर भी उपलब्ध हैं।