दिनेश पाण्डेय ब्यूरो
खेल महाकुंभ की तैयारी बैठक सदर विधायक भूपेश चौबे के आवास कार्यालय पर संपन्न हुयी।
सोनभद्र। 25 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान पर शुरू होने वाले विधायक खेल महाकुंभ की तैयारी बैठक सदर विधायक भूपेश चौबे के आवास/कार्यालय पर संपन्न हुयी। व साथ ही तैयारी का जायजा लेने हाइडिल मैदान पहुंचे एक एक तैयारी के बारे में समीक्षा किया ।विधायक खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने के लिये क्षेत्र के खिलाड़ियों में ग़ज़ब का उत्साह है।सदर विधायक भूपेश चौबे को अपने विधानसभा के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का एक शानदार अवसर प्रदान करने के लिये लगातार प्रेरित कर रहे है ।
साथ में अनूप तिवारी अजय कुमार पाण्डेय, गौरव शुक्ल,विकास चौबे सहित लोग मौजूद रहे।