तिलोईः राज्यमंत्री के करीबी रिटायर्ड शिक्षक की मौत

0

विधान केसरी समाचार

तिलोई/अमेठी। रविवार रात मोहना ग्राम पंचायत निजाम पाकर के रहने वाले रिटायर्ड शिक्षक एवं तिलोई राज घराने व राज्यमंत्री के करीबी दया शंकर तिवारी की ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई ,जिससे गाँव ही नहीं पुरे तिलोई तहसील क्षेत्र में शोक का माहौल है तिवारी जी की मौत की खंबर से तहसील क्षेत्र के प्रधान गण क्षेत्र पंचायत सदस्य जिला पंचायत सदय कोटेदार व् जनता के मन दुखी है लोगों का कहना है की राज घराने में तिवारी जी के रहने से कभी किसी को कोई परेशानी नहीं हुई जनता का काम बिना किसी परेशानी के बड़ी आसानी से हो जाता थास उनका अंतिम संश्कार उनके पैत्रक गाँव निजाम पाकर में हुवा जिसमे पहुंचे राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह,राकेश सिंह विधायक गौरीगंज, रमेश कुमार सिंह, संजय सिंह,श्यामू सिंह सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।