अमेठीः प्रधानों ने लिया चण्डेरिया क्रिकेट टूर्नामेंट का लिया आनन्द

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। सोमवार को संग्रामपुर क्षेत्र के प्रधान संघ अध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना ने चण्डेरिया कप 2024 के क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद लेने के लिए क्रिकेट मैदान पहुंचे । वहां पर पहले से आमंत्रित भौसिंहपुर प्रधान अशोक कुमार उपाध्याय, रज्जू, संग्रामपुर के प्रधान इन्द्रभान सिंह रिंकू, बीडीसी सदस्य प्रतिनिधि अरविंद सिंह छोटकऊ पूर्व प्रधान नेवादा कनू द्वारिका पाण्डेय उर्फ मुन्ना पाण्डेय व इस प्रतियोगिता के आयोजक व वर्तमान प्रधान चण्डेरिया तुफैल खां ,ने प्रधान संघ अध्यक्ष संजय सिंह मुन्ना का माला पहनाकर स्वागत किया।

आज ही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संग्रामपुर जीतेन्द्र सिंह ट्वेंटी, व वर्तमान प्रधान सरैया बड़गांव प्रदीप सिंह सोनू का आयोजक तुफैल खां ने माला पहनाकर स्वागत किया आज क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच आनंद 11 व गाजीपुर जिला से हुआ जिसमें गाजीपुर 8 ओवर में 121 रन बनाया लेकिन कल की सुपर 8 में पहुंचने वाली आनन्द 11 मात्र109 रन बनाकर आल आउट हो गई।दूसरा मैच राजापुर व गुलाल मिश्र का पुरवा जिसमें राजापुर का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा ।इस मैदान में राजापुर 8 ओवर में 138 रन का लक्ष्य रखा लेकिन इतना बड़ा लक्ष्य देख गुलाल मिश्र का पुरवा दबाव में आ गयी और सैकड़ा भी नहीं पहुंच पाई इसमें गुलाल मिश्र का पुरवा ने मात्र 80 रन ही बना पाई और 58 रनों से हार गई।तीसरा मैच सेमीफाइनल के रूप में खेला गया जिसमें गाजीपुर जिला व राजापुर के बीच शुरू हुआ । सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी राजापुर प्रतापगढ़ ने की जिसने 8 ओवर में 181 रन बनाया वहीं गाजीपुर 8 ओवर में गाजीपुर जिला मात्र 134 रन ही बना पाई उसे 49 रन से हार स्वीकार करना पड़ा । राजापुर प्रतापगढ़ इस क्रिकेट टूर्नामेंट की पहली फाइनल में पहुंचने वाली टीम है।इस खेल प्रतियोगिता के आयोजक तुफैल खां ने बताया कि 24 दिसंबर दिन मंगलवार को अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा इस क्रिकेट टूर्नामेंट का आनंद लेने व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सुबह 11 बजे संग्रामपुर के चण्डेरिया के इस क्रिकेट मैदान में शिरकत करेंगे।