संग्रामपुरः 08 महिलाओं ने कराई नसबंदी
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। सोमवार को परिवार नियोजन व जनसंख्या स्थिरता कार्यक्रम के तहत नियति तिथि पर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में इच्छुक महिलाओं ने सफल नसबंदी कराई।इन महिलाओं की प्रोत्साहन राशि 2000 रूपया इनके बचत खाते में डाल दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि आज नसबंदी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में कैम्प लगाया गया है । जिसमें नसबंदी का सफल आपरेशन करने वाले डॉक्टर वी के गुप्ता ने इच्छुक महिलाओं का सफल आपरेशन किया।सभी 08 महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र के वाहन से उनके घर पहुंचाया गया।इन महिलाओं का आधार कार्ड व बैंक पासबुक लिया गया जिसमें सरकार द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन राशि उनके बचत खाते में भेज दी गई।