संग्रामपुर:मृत्यु प्रमाणपत्र न मिलने पर परेशान आवेदनकर्ता
विधान केसरी समाचार
संग्रामपुर/अमेठी। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र के गंगापुर निवासी रामलाल ने जिलाधिकारी के नाम एक प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की कि उनकी पत्नी केवलापती की मृत्यु एक सड़क दुघर्टना में थाना संग्रामपुर क्षेत्र के बड़गांव के पास 15 नवम्बर 2024 को हुई थी जिसमें पोस्टमार्टम सहित कई कागज बन गये लेकिन मेरी पत्नी का मृत्यु प्रमाणपत्र नहीं बना जिसके लिए मैं ब्लाक का चक्कर काट रहा हूं। शिकायत कर्ता ने बताया कि पंचायत विभाग संग्रामपुर से जानकारी मिली है कि जिलाधिकारी के पोर्टल पर ही अभी आवेदन पड़ा हुआ है। फिलहाल शिकायत कर्ता से जिलाधिकारी का पत्र खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर को दिया ।खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर ने जल्द ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी होने का अश्वासन दिया।