अमेठीः आठ गांव में लगा प्रशासन शिविर

0

विधान केसरी समाचार

अमेठी। प्रशासन गांव की ओर महज एक नारा नहीं बल्कि एक परिवर्तनकारी प्रयास है।जिसका उद्देश्य प्रभावी शासन को ग्रामीण लोगों के करीब लाना है।इसी उद्देश्य को लेकर पूर्व प्रधान मंत्री व भारत रत्न राष्ट्रवादी कवि परम श्रद्धेय स्व अटल बिहारी वाजपेई के 100 वें जन्मदिन पर प्रदेश सरकार ने गांव गांव में शिविर लगाकर सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करने के लिए शिविर आयोजित कर रहा है जिसमें आज संग्रामपुर विकास खंड के 8 ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर ग्रामीणों के साथ शिविर लगाकर प्रशासनिक अधिकारियों ने बैठक की बैठक में ग्रामसभा के हर वर्ग के लोग एकत्रित होकर शिविर की शान बन रहे हैं।आज करौंदी, बदलापुर, इंटौरी,पुन्नपुर,गूजीपुर, संग्रामपुर,पतापुर,और शुकुल पुर में शिविर लगाया गया जिसमें प्रशासन की ओर से एडीओ पंचायत शशिकांत सिंह,ग्राम विकास अधिकारी अजीत सिंह, ग्राम विकास अधिकारी मिथिलेश यादव, ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र पटेल ने ग्रामीणों की समस्या को सुना और उसे तत्काल निवारण भी किया।खंड विकास अधिकारी संग्रामपुर शिव पूजन भारतीय ने बताया कि सुशासन सप्ताह चल रहा है जिसमें ग्राम पंचायत भवनों पर प्रशासन के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के साथ शिविर के माध्यम से बैठक कर रहे हैं जिसमें सरकार की योजनाओं का लाभ अन्त्योदय तक पहुंचाया जा सके।आज क्षेत्र के 8 पंचायत भवन पर शिविर लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।