बलियाः डीएम ने अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को राशन कार्ड प्रदान किया

0

विधान केसरी समाचार

बलिया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थी भृगुनाथ राय तथा अनिल कुमार को राशन कार्ड के प्रति प्रदान किया। जिला पूर्ति अधिकारी देवमणि मिश्रा ने बताया कि भृगुनाथ राय निवासी-बहादुरपुर, हनुमानगंज तथा अनिल कुमार ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर राशन कार्ड जारी कराने का अनुरोध किया था, जिस पर जिलाधिकारी ने उन्हें पात्रता की जांच कराकर पात्र पाए जाने पर लाभान्वित करने के निर्देश दिए थे। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि उनके द्वारा क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई गई। जांच में भृगुनाथ राय एवं अनिल कुमार के पात्र पाए जाने पर अंत्योदय अन्न योजना के तहत राशन कार्ड जारी किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डीपी सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।