प्रयागराजः इविवि में ‘राष्ट्रीय गणित दिवस‘ पर हुई राष्ट्रीय संगोष्ठी

0

 

विधान केसरी समाचार

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के गणित विभाग में रविवार को भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में ‘राष्ट्रीय गणित दिवस‘ के अवसर क्विज प्रतियोगिताओं एवं श्भारतीय गणितज्ञों का गणितीय योगदानश् विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया पर राष्ट्रीय संगोष्ठी हुई। इसमें छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिताओं एवं श्भारतीय गणितज्ञों का गणितीय योगदानश् विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में आईएसएम धनबाद के प्रो. अभय कुमार सिंह, आईआईएसईआर भोपाल के प्रो0 कर्मदेव शंखधर एवं एचआरआई इलाहाबाद के प्रो. डी0 एस0 रमन्ना ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम की शुरूआत विभागाध्यक्ष प्रो0 एस0 एस0 शुक्ल के अतिथियों के स्वागत एवं मां सरस्वती और रामानुजन के चित्र पर

माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर विभाग के प्रो0 पी0के0सिंह, प्रो0 आर0पी0 शुक्ला, प्रो0 सत्यदेव, डॉ बी0के0 शर्मा, डॉ0 अनूप कुमार सिंह, डॉ0 हितेश रमेश रौण्डल, डॉ0 अल्पेश कुमार एवं विभाग के शोध छात्र, स्नातक एवं परास्नातक के छात्र मौजूद रहे। डॉ0 अनूप कुमार सिंह तथा डॉ0 अल्पेश कुमार ने पूरे आयोजन का समन्वयन एवं संगोष्ठी का संचालन किया। क्वीज प्रतियोगिताओं के विजेताओं के क्रम में स्नातक प्रथम वर्ष में अर्नव यादव ने प्रथम, विवाश्वत सिंह ने द्वितीय तथा मधुकर उपाध्याय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्नातक द्वितीय वर्ष में अनुराग मौर्या ने प्रथम, अरूण पांचाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं स्नातक तृतीय वर्ष में सत्यम मिश्रा ने प्रथम, विकास यादव ने द्वितीय तथा अंकुर गुप्ता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। परास्नातक प्रथम सेमेस्टर में मोहम्द राशिद ने प्रथम, अभिषेक यादव ने द्वितीय तथा परास्नातक तृतीय सेमेस्टर में आदर्श प्रताप राव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । निबन्ध प्रतियोगिता के विजेताओं के क्रम में ज्योति कुशवाहा ने प्रथम, सविता यादव ने द्वितीय तथा हर्षिता चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान एवं प्रो0 पी0के0सिंह के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।