रुद्रपुर: उत्तराखंड जाट महासभा द्वारा स्वर्गीय चैधरी चरण सिंह की जयंती धूम धाम से मनाई गई

0

विधान केसरी समाचार

रुद्रपुर। उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर उधम सिंह में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधान मंत्री स्वर्गीय चैधरी चरण सिंह जी की जयंती की पूर्व संध्या पर उनकी जयंती मनाई गई। चैधरी साहब की जयंती की पूर्व संध्या पर उत्तराखंड जाट महासभा के कार्यक्रम में वृद्धा आश्रम एवं कई प्रतिष्ठित स्कूलों से आए बच्चों ने कई रंगारंग कार्यक्रम एवं योगा करके एवं लघु नाटकों द्वारा अपनी प्रस्तुतियों से समाज को कई नई नई जानकारियां देकर अपने जाट समाज के बच्चों एवं बड़े बुजुर्गों के लिए बहुत उपयोगी होगी।वहीं दूसरी तरफ हरियाणा से आए रागनी गायकों की टीम ने अपनी संस्कृति को जागृत करते हुए रागनियों द्वारा जाट समाज का खूब मनोरंजन किया। आयोजन को सफल बनाने में डॉ0 देवेन्द्र सिंह,अध्यक्ष,उत्तराखण्ड जाट महासभा रुद्रपुर, उधमसिंहनगर एवं टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के माननीय विधायक रुद्रपुर श्री शिव अरोड़ा जी कांग्रेस पार्टी से किच्छा विधायक माननीय तिलक राज बेहर जी नगर निगम काशीपुर की मेयर श्रीमती उषा चैधरी जी सतपाल आर्य जी रुद्रपुर शहर की प्रमुख संस्थाओं के प्रतिनिधि गण एवं व्यापार मंडल के अध्यक्षों कई गण मान्य व्यक्तियों सहित कई अन्य संगठनों के प्रमुख आयोजन में उपस्थित रहे।

आयोजन को महत्पूर्ण तरीके से योगदान देकर सफल बनाने में जिन लोगों ने दस पंद्रह दिन तक अथाह भागदौड़ की उनमें प्रमुख हैं महासचिव उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर श्री मनोज तोमर जी कोषाध्यक्ष श्री दीपक लुहाच जी गुलाब सिंह सिरोही जी उपेंद्र चैधरी जी चैधरी हरवीर सिंह जी डॉ एस के मालिक जी डॉ पुष्पेंद्र जी डॉ कर्मेंद्र सिंह डॉ ओ पी सिंह बाना योगेंद्र सिंह सहरावत जी राघवेन्द्र सिंह जी,चैधरी भूपेंद्र सिंह डॉक्टर वीर पाल सिंह प्रवीण तोमर जी प्रदीप सांगवान जी सुधीर डागर जी राहुल चैधरी जी राजीव जटराणा जी श्रीमती शिखा चैधरी श्रीमती सरिता चैधरी हरजीत राठी जी केपी सिंह राठी जी नरेंद्र सिरोही प्रकाश संत जांगू जी मनदीप दहिया जी गगन कुमार जी विजय जी शोभित जी वीर प्रताप जी सामाजिक कार्यकर्ता श्री अजीत चैधरी अजयप्रताप सिंह हरेंद्र चैधरी जी श्री रणवीर सिंह जी आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उत्तराखंड जाट महासभा रुद्रपुर उधम सिंह नगर आप सभी सम्मानित जनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता है एवं धन्यवाद व्यक्त करता है।।