मिलकः शैक्षिक महासंघ ने मंडलीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता में अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए
विधान केसरी समाचार
मिलक। मंडलीय क्रीड़ा एवं शैक्षिक प्रतियोगिता के अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख शहर विधायक आकाश सक्सेना एवं एडी बेसिक मुरादाबाद मंडल बुद्धप्रिय सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार ने कहा शैक्षिक महासंघ शिक्षकों की समस्याओं के साथ साथ राष्ट को समर्पित विचार धारा को आगे बढ़ाने का कार्य करता है राष्ट्रहित में शिक्षा शिक्षा हित में शिक्षक शिक्षक हित में समाज ध्येयवाक्य पर कार्य करता है । महामंत्री विपेंद्र कुमार ने बताया महासंघ समय समय पर जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों व बच्चों को सम्मानित करने का कार्य करता है स्मृति चिन्ह भेंट करने वालो में जिलामंत्री चिरंजीव कुमार गुड्डू जिला उपाध्यक्ष सुधीश शर्मा अजीम खान ब्लॉक अध्यक्ष बिलासपुर गौरव गंगवार ब्लॉक अध्यक्ष मिलक विनोद कुमार ब्लॉक सह सहसंयोजक अनूप पटेल आलोक सक्सेना नरेश कुमार विनोद कुमार पंकज पड़ालिया अभिनव सक्सेना आदि रहे।