उन्नाव: किसान सम्मान दिवस मनाया गया

0

 

विधान केसरी समाचार

उन्नाव। भूतपूर्व प्रधानमन्त्री स्व0 चैधरी चरण सिंह के जन्म दिवस को किसान सम्मान दिवस के रूप में स्थानीय निराला प्रेक्षागृह उन्नाव में आयोजित किया गया।

जिसमें जनपद के समस्त विकास खण्ड से आये हुए किसानो ने प्रतिभाग किया गया। इस अवसर आगन्तुक कृषको को शासन द्वारा संचालित योजनाओ की जानकारी दिये जाने हेतु एक प्रदर्शनी किसान मेले का आयोजन भी किया गया जिसमें कृषि विभाग,उद्यान विभाग,मत्स्य विभाग,पशुपालन विभाग, अग्रणी बैंक, फसल बीमा,ग्रामीण अजीवका मिशन, प्रिमियर इरीगेशन सिस्टम, बाल विकास पुष्टाहार, यू0पी0डास्प, नेडा, कृषक उत्पादक संगठन,देहात संस्था, एग्रीजंक्सन एवं जनपद के प्राकृतिक खेती के प्रगतिशील कृषक मदन द्वारा स्टाल लगाये गये। किसान मेले का उदघाटन विधायक प्रतिनिधि प्रखर गुप्ता,जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी की गरिमामयी उपस्थिति मे फीता काटकर किया ।

मेले में विकास खण्ड बिछिया कें कस्टम हायरिंग सेण्टर के लाभार्थी कृषक दिनेश चन्द्र त्रिवेदी को जिलाधिकारी द्वारा चाभी भेंट की गई। सम्मान दिवस के अवसर पर आयोजित कृषक गोष्ठी का शुभारम्भ जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी ने दीप प्रज्वलन के साथ-साथ स्व0 चैधरी चरण सिंह की चित्र का अनावरण माल्यार्पण कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में जनपद के मुख्य विकास अधिकारी ने स्व0चैधरी चरण सिंह के व्यक्तित्व जीवन पर प्रकाश डालते हुए किसान भाइयो से आग्रह किया कि वह अपना कृषिगत उत्पाद को सीधे मण्डी में न बेचकर प्रोसेंसिंग कर नया उत्पाद बनाकर अपनी आय में बृद्वि करे। जिलाधिकारी ने कृषको को सम्बोधित करते हुए सिंचाई को एक मुख्य घटक बताते हुए अवगत कराया कि जनपद में सिंचाई हेतु पुरवा नहर में पानी आ रहा और शीघ्र ही उन्नाव शाखा में रोस्टर के अनुरूप पानी उपलब्ध कराया जायेगा।

इसके साथ ही उन्होने अवगत कराया कि यदि कही नहर की कटाई कर पानी आगे जाने से रोका जाता है या रोस्टर के अनुरूप पानी नही आ रहे इसके विषय में किसान भाई अपनी शिकायत हेल्पलाइन नम्बर 0515-2822537 पर प्रातः 08-00 बजे सायं 05-00 बजे तक दर्ज करा सकते हुए तथा उनकी शिकायत गुणवत्तापरक समाधान किया जायेगा। जनपद के 133 कृषको को मुख्य विकास अधिकारी एवं जिलाधिकारी ने शाल ओढ़ाकर प्रशस्तिपत्र प्रदान किये।