कन्नौज: नगर पालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

0

 

विधान केसरी समाचार

छिबरामऊ/कन्नौज । नगर में अतिक्रमण की समस्या को देखते हुये मुख्य बाजार से वाहनों का निकल पाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में छिबरामऊ नगर पालिका की ओर से कुछ दिन पहले गुरुवार के दिन अतिक्रमण अभियान चलाया गया था और अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई थी, और अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण न फहलाये।

लेकिन किसी ने भी दुकानों के आगे से अतिक्रमण नहीं हटाया। ऐसे में सोमवार को नगर पालिका परिषद अघिशाषी अधिकारी सुनील कुमार सिंह पुलिस बल व नगर पालिका की टीम के साथ पहुंचे। उनकी मौजूदगी में पालिका टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की सौरिख तिराहे से पश्चिमी बाईपास तक चलया गया।जेसीबी चलती देख दुकानदारों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दुकानदारो ने दुकानों के बाहर रखा सामान समेटने लगे। और तख्त भी हटाने लग गए। हालांकि पालिका की जेसीबी ने अवैध तरीके से बनी टीन सेट व पटिया व अन्य निर्माण तोड़ दिए। तिरंगा तिरहे से लेकर मुख्य बाजार होते हुए पश्चिमी बाईपास तक अभियान चलाया गया।कुछ जगहों पर व्यापारियों से अधिकारियों की और टीम की नोंकझोंक भी हुई।

अभियान से पहले दी गई थी चेतावनी

छिबरामऊ में अतिक्रमण कारियों को नगर पालिका की ओर से पहले ही चेतावनी दी चुकी थी। इसके अलावा ड्रोन से वहां के अतिक्रमण को चिन्हित किया गया था। पूरी तैयारी के साथ ही सोमवार को नगर पालिका ने अभियान की शुरुआत कर दी। जिससे व्यापारियों में नाराजगी दिखाई दी।