लखनऊ नगर निगम द्वारा सरकारी भूमियों को अवैध कब्जों से मुक्त कराया गया
विधान केसरी समाचार
लखनऊ। मण्डलायुक्त लखनऊ एवं इन्द्रजीत सिंह, नगर आयुक्त के द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने के अभियान के क्रम में पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त के द्वारा गठित टीम द्वारा ग्राम-कल्ली पश्चिम व ग्राम-हैवतमऊ मवैया, तहसील-सरोजनी नगर व जिला-लखनऊ में सरकारी भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने हेतु बड़ी कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही नगर निगम व तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर की गयीउपजिलाधिकारी-सरोजनी नगर सचिन वर्मा व प्रभारी अधिकारी, सम्पत्ति संजय यादव व तहसीलदार नगर निगम लखनऊ अरविन्द पाण्डेय एवं तहसीलदार सरोजनी नगर आकृति श्रीवास्तव द्वारा उपलब्ध करायी गयी टीम ने उक्त कार्यवाही की। टीम का नेतृत्व नायब तहसीलदार नीरज कटियार द्वारा किया गया जिसमें राजस्व निरीक्षक नगर निगम अविनाश चन्द्र तिवारी, तहसील-सरोजनी नगर के क्षेत्रीय लेखपालअमरेश रावत, विवेक बहादुर व शसंदीप कुमार एवं नगर निगम लेखपाल श्री आलोक यादव, मृदुल मिश्रा, राहुल यादव विनोद वर्मा तथा थाना-पी0जी0आई0 द्वारा उपलब्ध करायी गयी पुलिस बल व नगर निगम के प्रवर्तन दल के सहयोग से बडे पैमाने पर प्रापर्टी डीलरों द्वारा सरकारी भूमि पर की गयी प्लाटिंग, अस्थाई बाउण्ड्रीवाल व सड़क आदि रिहायसी संरचना आदि को मौके पर जे0सी0बी0 मशीन की सहयता से ध्वस्त कर दिया गया।
ग्राम-कल्ली पश्चिम की अतिक्रमणमुक्त भूमि खसरा संख्या-643, 1820, 1830, 1838, 1425, 1310, कुल क्षेत्रफल 1.476 हे0 तथा ग्राम-हैवतमऊ मवैया की खसरा संख्या-1010, 1011, कुल क्षेत्रफल 1.6840 हे0 है। भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराते समय कई प्रापर्टी डीलरों ने विरोध किया किन्तु शांतिपूर्ण ढंग से कार्यवाही सम्पादित कर दी गयी। उक्त कार्यवाही से कुल 3.1600 हे0 बेशकीमती भूमि अवैध कब्जों से मुक्त करायी गयी। उपरोक्त के साथ ही शासकीय भूमियों को अतिक्रमणमुक्त कराये जाने हेतु नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत इन्द्रजीत सिंह, नगर आयुक्त व पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त महोदय के आदेशानुसार संजय यादव प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति द्वारा प्रदान किये गये निर्देशानुसार तहसीलदार अरविन्द कुमार पाण्डेय के निर्देश के क्रम में ग्राम-बरावनकलाॅ, तहसील व जिला-लखनऊ की खसरा संख्या-702ध्0.284 हे0, तालाब खसरा संख्या-1600ध्0.5160हे0कुम्हारमिट्टीवखसरासंख्या-1636ध्0.0510 हे0 बंजर दर्ज भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अस्थाई बाउण्ड्रीवाल बनाकर व प्लाटिंग कर रोड बनाकर किये गये अवैध कब्जों को रत्नेश कुमार नायब तहसीलदार के नेतृत्व में नगर निगम राजस्व निरीक्षक शैफुल हक द्वारा थानाध्यक्ष थाना-दुबग्गा द्वारा उपलब्ध करायी गयी पुलिस बल के सहयोग से लगभग 0.851 हे0(91602 वर्गफिट) भूमि से दिनांक 23.12.2024 को शांतिपूर्ण ढंग से अवैध कब्जा हटवा दिया गया। उपरोक्त ग्रामों से कुल 4.011 हे0 भूमि शांतिपूर्ण ढंग से अवैध कब्जों से मुक्त करायी गयी।