लखनऊ: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौतरू कुर्मीन खेड़ा गांव में विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हुए मौत

0

विधान केसरी समाचार

मोहनलालगंज । लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में हाई टेंशन लाइन के जर्जर ढिले पड़े तार नीम के पेड़ छुते है और उसी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक सुधीर टेंट लाइट का कार्य करते हैं सुधीर के टेंट में काम करने गए अनीश रावत निवासी छोटी खेड़ा निवासी मेले कुर्मी न खेड़ा में लाइट के लिए तार लगाने हाई टेंशन लाइट को जोड़ने के लिए गया था अनीश जिससे हाई टेंशन लाइट के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई दर्दनाकसूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मृतक युवक की पहचान छोटी खेड़ा निवासी अनिश रावत (18) पुत्र भरोसे के रूप में हुई है ।

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया युवक

परिवार ने बताया कि अनीश सुधीर टेंट लाइट हाउस में काम करने कुर्मिन खेड़ा गांव में लगे मेला में काम करने गया था जहां मेला में लाइट के लिए 11000 लाइन के ग्यारह हजार लाइनें निकलती हैं, जिसका तार नीम के पेड़ में पड़ा हुआ था। वहीं से अनीश मेले के लिए लाइट का कनेक्शन कर रहा था और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट लगने से अनीश झुलस गया और दर्दनाक मौत हो गई

पीएम के बाद पहुंची डेड बॉडी घर परिजनों ने कटरा हंगामा जिसको देखते हुए निगोहा थाना प्रभारी अनुज तिवारी व नगराम थाना और मोहनलालगंज थाना की पुलिस ने शांतिपूर्वक कराया अंतिम संस्कार और परिवार को आश्वासन व मुकदमा दर्ज कराकर दिलाया न्याय।