मीरगंज: उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य की अध्यक्षता में मीरगंज में हुआ महिला जन सुनबाई आयोजन, कुल 28 प्रार्थना में से 12 शिकायतों का हुआ निस्तारण
विधान केसरी समाचार
मीरगंज। मीरगंज तहसील सभागार में मंगलबार को महिलाओं के उत्पीड़न एवं समस्याओं के समाधान हेतु उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्या पुष्पा पाण्डेय की अध्यक्षता में जनसुनबाई कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इस दौरान महिलाओं के पारिवारिक उत्पीड़न, एवं राजस्व व पेंशन आदि से संबंधित 28 शिकायतें आयीं जिनमें से दर्जन भी शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को जल्द निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को सौंप दिया गया। लेकिन कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से गायब रहा।
इस दौरान करौल बाग दिल्ली की रहने वाली महिला सुनीता ने शिकायत में कहा कि उसके देवर ने उसे पेंशन का बहाना करके तहसील में लाकर उसके नाम की जमीन को बेंच दिया। मीरगंज कस्बे की रहने वाली विवाहित युवती ने शिकायत की कि उसके पति के घर पर नहीं होने पर मोहल्ला अफसरयान निवासी हनीफ घर में घुस आया और उसके साथ बदसलूकी की। जिसकी शिकायत उसने मीरगंज कोतवाली पहुंचकर प्रार्थना पत्र आरोपी के खिलाफ देते हुए दी थी। परंतु पुलिस ने अभी तक आरोपी के खिलाफ न तो कोई कार्यवाही की है और न ही उसकी एफआईआर दर्ज की है। उसने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ मुकददमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लायी जावे। कस्बा मीरगंज की ही एक महिला ने बताया कि विगत 08 दिसम्वर को दिन में कुछ लोगों ने उसके साथ बदसलूकी करते हुए जमकर मारपीट की परंतु रिर्पोट दर्ज नहीं की गयी। गांव वहरोली निवासी कमलेश ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लोग उसे लगातार विगत 06वर्ष से जान से मारने की धमकी और गांव से घर छोड़कर कहीं भाग जाने की धमकी दे रहे हैं। और कहते हैं कि यदि गांव से नहीं गयी तो जान से मार देंगे। इसके अलावा जमीनी विवाद से संबंधित समस्याए भी आयीं। अंत में उन्होंने सभी शिकायतों को वरियता के तहत जल्द समाधान किये जाने के निर्देश दिये। इस दोरान उप जिलाधिकारी तृप्ति गुप्ता, तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।
गर्भवती महिलाओं की गोद भराई रस्म और मासूमों का हुआ अन्ना प्रासन कार्यक्रम
जनसुनबाई कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री की कल्याणकारी योजना के तहत आयी गर्भवती महिलाओं अशोक, व नन्हीं आदि महिलाओं का फलों और फूलों से गोदभराई रस्म और फूल माला पहनायी गयी। इसके साथ ही अपनी मां की गोद में बैठे मासूम बच्चों रिजान और मन्नत आदि मासूम बच्चों को अन्ना प्रासन कराया गया। इस कार्यक्रम से महिलाएं खुशी से गदगद दिखाई दीं। और कार्यक्रम को सराहा गया।