मौसमः उफ! इतनी ठंड कि जम गए नल के पानी, दिल्ली समेत 7 राज्यों में बारिश का अलर्ट

0

 

दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। आज सुबह दिल्ली, नोएडा समेत एनसीआर में कोहरे की एक पतली परत छाई रही। दिल्ली के इंडिया गेट पर न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बूंदाबांदी होने की वजह से अगले 24 घंटे के दौरान दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा देखने को मिल सकता है।

वहीं, मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण मध्य प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा जैसे राज्यों में अगले सात दिनों में कड़ाके की ठंड की स्थिति और खराब होने की आशंका है। आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अगले कुछ दिनों के दौरान हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में छिटपुट बारिश की भविष्यवाणी की गई है। पंजाब में, चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में कोहरा और हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, आज तमिलनाडु में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। कराईकल और 25 और 26 दिसंबर को भारी बारिश की संभावना है।

जम्मू-कश्मीर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कश्मीर और अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पानी के पाइप जम गए हैं और नदियों के पानी बर्फ में बदलने के कारण जलविद्युत उत्पादन बाधित हो गया है। कश्मीर घाटी और लद्दाख में बर्फबारी हुई है। घाटी में तापमान माइनस 24 डिग्री तक पहुंच गया है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और सिक्किम में ताजा बर्फबारी हो सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वोत्तर राज्यों में घना कोहरा देखा गया। मेघालय के अलग-अलग हिस्सों में बहुत घना कोहरा  देखा गया। यहां पर दृश्यता  50 मीटर तक रही। मेघालय के बारापानी में 40, बिहार के पूर्णिया में 50, राजस्थान के उदयपुर में 93, चुरू 92, हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर 100 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई।