Sonebhadra: छठी कार्यक्रम से लौट रहे सड़क हादसे में “ईश्वर प्रसाद” की मौत।

0

दिनेश पाण्डेय ब्यूरो

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया।

सोनभद्र। म्योरपुर थाना क्षेत्र के जूरा गांव में बीती रात एक सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान ईश्वर प्रसाद, पुत्र राय सिंह, निवासी मंगरदहा, थाना दुद्धी के रूप में हुई है। दुर्घटना की जानकारी राहगीर ने परिजनों को दी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, ईश्वर प्रसाद एक छठी के कार्यक्रम में शामिल हो कर रात के समय बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान जूरा गांव के पास उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। उधर से गुजर रहे एक अन्य बाइक सवार ने घायल अवस्था में ईश्वर को सड़क पर पड़ा देखा और उनके मोबाइल से परिजनों को सूचना दी। परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन रात करीब 1 बजे डॉक्टरों ने ईश्वर को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि सुबह इस घटना की सूचना मिली मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के मर्चरी हाउस भेज दिया गया है हादसे की सही वजह का अभी नहीं पता चल सका है।