श्रवण कुमार बभनी रिपोर्टर
परिजनों के मुताबिक, अशोक ट्रैक्टर चलाने के इच्छुक नहीं थे और उन्होंने मालिक को कई बार मना किया था।
दुद्धी/सोनभद्र ।बभनी थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र मंगरू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अशोक नदी से बालू लाने के दौरान हादसे का शिकार हुए। घटना धनखोर के पास हुई, जहां गंभीर स्थिति में उन्हें दुद्धी सीएचसी ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
अशोक पिछले दो-तीन महीनों से चैनपुर के नारायण कुमार के ट्रैक्टर पर चालक के रूप में काम कर रहे थे। परिजनों के मुताबिक, अशोक ट्रैक्टर चलाने के इच्छुक नहीं थे और उन्होंने मालिक को कई बार मना किया था। बावजूद इसके, नारायण कुमार उन पर दबाव बनाकर काम करवाते थे।
रात में हुई घटना, परिवार को दी गई सूचना अशोक के बेटे सतेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार रात को उनके पिता बालू लेकर लौट रहे थे, तभी हादसे की खबर दी गई। सतेंद्र का कहना है कि नारायण कुमार अक्सर रात में बालू खनन करवाता था और सुरक्षा के प्रति लापरवाह रहता था।
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप मृतक के परिवार का आरोप है कि ट्रैक्टर स्वामी ने अशोक को दबाव में काम करने पर मजबूर किया। उनका कहना है कि सुरक्षा उपायों की अनदेखी इस हादसे की वजह हो सकती है। पुलिस ने शुरू की जांच घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर ट्रैक्टर स्वामी नारायण कुमार से पूछताछ की जाएगी। मामले में सभी पहलुओं की जांच की जाएगी ताकि हादसे के असली कारणों का पता लगाया जा सके। बालू खनन पर उठे सवाल घटना के बाद अवैध बालू खनन और इससे जुड़े सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इलाके में अवैध खनन के मामलों और इसमें शामिल खतरों को लेकर प्रशासन का मौन रहना आगे भी इस तरह के घटना को दावत दे सकता है।