दिनेश पाण्डेय ब्यूरो
रेणुकूट/सोनभद्र। हिण्डाल्को मल्टीफैसिलिटी सेन्टर के भव्य हॉल में आयोजित दो दिसवीय ‘दीर्घकालीन सेवा सम्मान’’कार्यक्रम में 770 स्टाफ व श्रमिकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन सभी स्टाफ व श्रमिकों को प्रदान किया गया जिन्होंने हिण्डाल्को, रेणुकूट में अपने कार्यकाल के 25 वर्ष या उससे अधिक पूर्ण किये।इस अवसर पर कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए संस्थान के निवर्तमान मुखिया व सी.ओ.ओ. श्री एन. नागेश ने कहा कि हर वर्ष इसी प्रकार प्रबंधन ऐसे कर्मचारियों को जिन्होंने कम्पनी में अपनी सेवा के 25 वर्ष पूरे कर लिए है, उन्हें सम्मानित करता है। उन्होंने कहा कि कम्पनी में कार्य करते हुए इतनी लम्बी अवधि में आपने कई उतार-चढ़ाव देखें और आपकी ही मेहनत व लगन से आज कम्पनी विश्व पटल पर एक अलग स्थान बना सकी है। उन्होंने कहा कि किसी भी कम्पनी की प्रगति में उसके कर्मचारियों का योगदान अमूल्य होता है। हिण्डाल्को की यात्रा निरंतर सालों-साल आगे भी बरकरार रहे और आने वाली पीढ़ी को भी इसमें सेवा का अवसर मिलता रहे यह मेरी शुभकामनाएं है।
वहीं नवागत मुखिया श्री समीर नायक ने कहा कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और अगर हम आज अपने को भविष्य के अनुरूप नही ढालेंगे तो प्रतिस्पर्धा में हम पिछड़ जायेंगे। इसलिए सकारात्मक बदलाव जरूरी है जिससे कि हिण्डाल्को का परचम आगे आने वाले कई वर्षों तक इसी प्रकार शिखर पर लहराता रहे और हमारी आगे आने वाली पीढ़ी को हम उसका सुनहरा भविष्य इस कम्पनी में दे सकें। वहीं मानव संसाधन प्रमुख जसबीर सिंह ने कर्मचारी समेत उनके परिवारों को बधाई देते हुए कम्पनी की प्रगति में उनके योगदानों की सराहना की। उन्होंने यह भी कहा कि कम्पनी की प्रगति में कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिजनों का योगदान भी कम महत्वपूर्ण नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जिस कम्पनी में आप जैसे कर्मठ, प्रोडक्टिव कर्मचारी हो तो उसकी तरक्की की राह को कोई भी बाधा रोक नहीं सकती।
इसके उपरान्त जसबीर सिंह, वरिष्ठ अधिकारी एन. एन. राय, जयेश पवार, राजेश कपूर,कैलाश प्रधान, हिमांशु श्रीवास्तव,तपन पॉल,रवि गुप्ता,सुरेंद्र तिवारी,जयश्री तिवारी, यशवंत कुमार इत्यादि ने कुल 770 स्टाफ व अधिकारियों तथा श्रमिकों को उनकी धर्मपत्नी के साथ मंच पर चैयरमैन द्वारा हस्ताक्षरित चांदी का स्मृति चिन्ह प्रदान कर व माला पहना कर ‘‘लांग सर्विस अवार्ड’’ से सम्मानित किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के मुखिया श्री एन. नागेश, नवागत क्लस्टर हेड श्री समीर नायक, मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह, ईआर हेड अजय सिन्हा समेत सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने मान्यता प्राप्त श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ईआर विभाग के श्री एस.के. ब्रह्मचारी ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा अंत में अजय सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के मध्य कर्मचारियों द्वारा दी गई भावपूर्ण प्रतिक्रिया को वीडियो के माध्यम से मंच पर चलाया गया तो पूरा माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कार्यक्रम का समापन सुरुचिपूर्ण रात्रि भोज से हुआ। कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्थान के मानव संसाधन विभाग व ईआर विभाग के सभी सहकर्मियों का योगदान सराहनीय रहा।