Sonebhadra: सन्त कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोढी में बीएड की छात्र छात्रावो ने मनभावन कार्यक्रम संपादित किया गया।

0

सोनभद्र ब्यूरो

महाविद्यालय के निदेशक डॉ गोपाल ने पौधों का स्थापना भी किया गया।

सोनभद्र। सन्त कीनाराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोढी में शिक्षा संकाय (B.Ed)के छात्र छात्राओ का मनभावन कार्यक्रम संपादित हुआ ।अवसर रहा फ्रेशर्स पार्टी का सबने खूब धमाल मचाया मर्यादापालक भी मुस्तैद रहे परन्तु कोई आवश्यक नही रहा । विद्यार्थी स्वयंमेव मर्यादा के धागे मे आद्योपान्त आबद्ध रहे । इस आयोजन के मुख्य अतिथि का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ। एक से बढ़कर एक कार्यक्रम संपादित हुए ।कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय परिवार ने परिसर मे फलराज पौध की विधिवत स्थापना भी मुझसे करायी ।मन अभिभूत रहा । अघोराचार्य सन्त कीनाराम महाराज हमारे विद्यार्थियो के जीवन स्तर को उन्नत करने मे अहर्निश सहायक सिद्ध होते रहे।