प्रयागराजः हरिमोहन मालवीय को समन्वय रंगमंडल के कलाकारो ने श्रद्धांजलि अर्पित किया
विधान केसरी समाचार
प्रयागराज। वरिष्ठ साहित्यकार स्वर्गीय हरिमोहन मालवीय जी को समन्वय रंगमंडल कार्यालय गुलटेरिया भवन सुलेम सराय प्रयागराज में श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोकसभा में श्रीमती कल्पना सहाय, डॉ. मधु शुक्ला, डॉ. शारदा पाठक, रंगकर्मी मीना उरांव शिव गुप्ता, अविचल द्विवेदी, सुशील राय, कवि-कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा, विजय कुमार, जगदीश गौड़, अर्णव राय, विक्रांत कुमार केशरवानी, श्रेया सिंह, अभिषेक भारद्वाज, हर्सल राज इत्यादि वरिष्ठ रंगकर्मी- कवि- कलाकारों ने शोक सभा में अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, संस्था की सचिव सुषमा शर्मा ने श्री हरि मोहन मालवीय के व्यक्तित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला।