सैफनी: बही ज्ञान, विज्ञान और अध्यात्म की त्रिवेणी
विधान केसरी समाचार
सैफनी। संगम तीरे महाकुंभ के लिए टेंट नगरी जैसे-जैसे विस्तार ले रही है, वैसे-वैसे जन मन में उत्साह और उल्लास का संचार हो रहा है। इसी उत्सवी भाव से पग-पग साक्षात्कार करते ष्दैनिक जागरणष् की ष्महाकुंभ यात्राष् ने बुधवार को बस्ती में वैचारिक विस्तार लिया।
सांस्कृतिक पुनर्जागरण का महायज्ञ कार्यक्रम में आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व विषय पर बोलते हुए मुख्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि महाकुंभ का ध्येय वाक्य सर्वसिद्धिप्रदः कुंभ है। हमारी संस्कृति की जीवनधारा गंगा है। महाकुंभ हमारी आस्था है, गंगा हमारी माता है, हमारी संस्कृति की जीवनधारा है। महाकुंभ में गंगा का दर्शन पावन है तो गंगा स्नान मोक्षदायिनी होता है। यह अवसर 12 वर्ष में एक बार आता है।