अरविंद पाण्डेय रॉबर्ट्सगंज
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम-खुज्जा (संडी-चतरा) एवं ग्राम-घेवल (रामगढ़ )एवं ग्राम-पचोखर (रामगढ़) ग्राम-तेलाड़ी रामगढ़ में वहां के वरिष्ठ नागरिक महिला और पुरुष के बीच में 201 कंबल का वितरण किया गया। संस्था के अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कहा कि इस भीषण ठंडी में बुजुर्ग गण को ठंडी से राहत देने के लिए कंबल वितरण का कार्यक्रम हर वर्ष संस्था द्वारा किया जाता है। महामंत्री गोविंद केसरी एवं उपाध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि गांव में जाकर सही पात्र को देना ही हमारा लक्ष्य है। कोषाध्यक्ष मनोज मौर्य एवं संगठन मंत्री कमल पाल समाज के अन्य वर्ग से भी ग्रामीण क्षेत्र में जाकर मदद करने के लिए आगे आने को कहा । कंबल वितरण कार्यक्रम में संस्था के अमित अग्रवाल, अरविंद पांडेय, आनंद मोदनवाल, अमित वर्मा, प्रतिक केसरी, शिवम केसरी एवं शिवम चंद्रा उपस्थित रहे। कंबल वितरण कार्यक्रम में रवि गुप्ता एवं मनोज एवं नंदू जायसवाल एवं राकेश जायसवाल एवं अन्य लोग का भी सहयोग रहा। अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।