फैंस के साथ हुआ धोखा: ‘पुष्पा 2’ के फैंस को जबरदस्ती दिखाई गई वरुण धवन की बेबी जॉन
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 को रिलीज हुए एक महीना होने वाला है. ये फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और उसके बाद से अब तक छाई हुई है. पुष्पा 2 की आंधी के आगे कोई नहीं टिक पाया है. ये ही इस फिल्म की खासियत है. अब क्रिसमस के मौके पर वरुण धवन की बेबी जॉन रिलीज हुई है मगर ये भी पुष्पा 2 के आगे टिक नहीं पा रही है. पहले दिन बेबी जॉन क्रिसमस के हॉलीडे के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई है. अब एक मामला सामना आ रहा है जिसमें पुष्पा 2 के फैंस को जबरदस्ती बेबी जॉन देखनी पड़ी.
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक ये शॉकिंग घटना जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में हुई है. जहां पर पुष्पा 2 के फैंस नाराज हो गए. फैंस का कहना है कि उन्होंने पुष्पा 2 की टिकट्स खरीदी थीं और उन्हें जबरदस्ती वरुण धवन की बेबी जॉन दिखाई गई है.
यह मामला 25 दिसंबर की सुबह 10:45 बजे पुष्पा 2 के शो से शुरू हुआ. जिन फैंस ने पहले से टिकट बुक कर रखे थे, वे सिनेमाघर पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि फिल्म कैंसिल कर दी गई है. इसके बजाय, बिना किसी वॉर्निंग के बेबी जॉन दिखाई गई. निराश हुए फैंन ने कहा- फिल्म के शेड्यूल चेंज होने के बारे में उन्हें न तो सिनेमाघरों से और न ही बुक माइ शो से बताया गया.
फैंस ने कहा- हम पुष्पा 2 का महीने सो इंतजार कर रहे थे. अब हमे बिल्कुल अलग ही फिल्म देखने के लिए कहा जा रहा है. उन्होंने कोई अलर्ट नहीं किया गया और न ही पैसा वापस किया गया. जिसके बाद कुछ फैंस गुस्से में बेबी जॉन देखने चले गए तो कुछ लोग सिनेमाघर से ही चले गए.
बेबी जॉन की बात करें तो इस फिल्म में वरुण के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था.