यशस्वी जायसवाल पर भड़के कप्तान रोहित; ऋषभ पंत ने उड़ाई खिल्ली

0

 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा स्टंप माइक में कैद होने वाली बातों को लेकर चर्चाओं में घिरे रहते हैं. अब बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में भी कुछ ऐसी ही घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें रोहित, यशस्वी जायसवाल से कहते दिख रहे हैं कि वो यहां ‘गली क्रिकेट’ खेलने नहीं आए हैं. यह घटना ऐसे समय में हुई जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बड़ी पार्टनरशिप की ओर आगे बढ़ रही थी, तब विकेट लेने की फिराक में लगातार फील्डिंग में बदलाव कर रहे थे.

यशस्वी जायसवाल सिली पॉइंट पर फील्डिंग कर रहे थे, उन्होंने अपने बचाव के लिए हेल्मेट भी लगाया हुआ था. इस बीच रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए, जिनकी एक गेंद को स्टीव स्मिथ ने डिफेंड करके मिड-ऑफ की तरफ टहला दिया था. तभी अपने बचाव में जायसवाल हवा में उछल पड़े, लेकिन उनकी यह हरकत कप्तान रोहित को रास नहीं आई. रोहित शर्मा ने कहा, “अरे जस्सू, गली क्रिकेट खेल रहा है क्या. नीचे बैठ के रह, जब तक खेलेगा नहीं उठने का नहीं नीचे बैठ के रह.” इस घटना पर विकेटकीपर ऋषभ पंत भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की पिच ने अब तक बल्लेबाजों का साथ दिया है. 19 वर्षीय सैम कोंस्टस ने अपने डेब्यू मैच में भारतीय गेंदबाजी की बखिया उधेड़ते हुए 60 रन की पारी खेली. उनकी तेजतर्रार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में ही 112 रन बना लिए थे. यह किसी बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले सेशन में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर भी है. कोंस्टस के अलावा मार्नस लबुशेन (72 रन), उस्मान ख्वाजा (57 रन) और उनके साथ-साथ स्टीव स्मिथ ने भी फिफ्टी लगाई है. याद दिला दें कि स्मिथ ने ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 101 रनों की पारी खेल अच्छी फॉर्म में आने के संकेत दिए थे