आने वाले समय में कई अन्य खिलाड़ी आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ेंगे-अरविंद केजरीवाल

0

 

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को कई पहलवान और बॉडी बिल्डर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सभी पहलवानों, ‘बॉडी बिल्डरों’ और खिलाड़ियों को पार्टी में शामिल कराया। केजरीवाल ने खेल और फिटनेस से जुड़े तिलकराज, रोहित दलाल और अक्षय दिलावरी का आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय में स्वागत किया और उन्हें पटका व टोपी सौंपी। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि करीब 70-80 बॉडी बिल्डर और पहलवान पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पार्टी मजबूत होगी बल्कि स्वास्थ्य व फिटनेस से जुड़े मुद्दों पर भी काम करेगी।

केजरीवाल ने वादा किया कि राजधानी में सत्ता बरकरार रखने के बाद ‘आप’ खिलाड़ियों की समस्याओं को हल करने की दिशा में काम करेगी। केजरीवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में कई और जिम मालिक व खिलाड़ी पार्टी में शामिल होंगे।

आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद तिलक राज ने कहा कि फिटनेस और खेल जगत की फिक्र केवल आम आदमी पार्टी को है। दिल्ली में खेल और खिलाड़ियों की बेहतरी के लिए केवल अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी ने काम किया है। वह केजरीवाल की विचारधारा और कामों से प्रभावित होकर साथ आ रहे हैं। वहीं, अरविंद केजरीवाल ने सभी का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा “मैं, आम आदमी पार्टी में जुड़ने वाले सभी भाइयों का स्वागत करता हूं। इन्होंने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। हम खेल और जिम एसोसिएशन के मसलों को दूर करेंगे।”

आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 से ही विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में यह पार्टी गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ रही है। ऐसे में कांग्रेस नेता अजय मांकन ने भी केजरीवाल पर निशाना साधा। इसके बाद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं और अजय मांकन के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर करने की बात कही है।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने अब तक तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है और चुनाव प्रचार भी कर रही है। चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना भी शुरू करने का फैसला किया है। ऐसी ही योजनाओं ने मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड में सत्ताधारी पार्टी को जीत दिलाई है